India vs England : Mohammed Shami clears Yo Yo test, might play test series | वनइंडिया हिंदी

2018-07-06 76

Indian pacer Mohammed Shami has cleared his yo yo test. Shami took to social media to give this news to his fans. Shami who was at the Bengaluru airport posted a photo and said that he has passed his yo yo test and is heading to Delhi.

शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने यही बताया है कि यो-यो टेस्ट को क्लियर कर दिया है और अब वापस दिल्ली आ रहे है। इसके बाद इनके प्रशंसकों ने खूब कमेन्ट किये है। गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी के पिछले कई महीनों में काफी उतार चढाव आये है और खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन अब इन्होंने यह अनिवार्य टेस्ट तो क्लियर कर दिया है।